Monday, 24 February 2014

Interview with Rahul Gandhi - #FF


I hope you enjoyed my all past interviews with so many leaders of political parties. I visited Rahul Gandhi for his interview. I am very glad that he gave me interview to write on my blog.

Q1. What do you think about Aam Aadmi Party ?
Ans : We gave Right to Information Act, We gave food security bill, We gave Jan Lpkapal & we want to empower women in our country.

Q2. What do you think about Failure of Salman Khan's movie Jai Ho ?
Ans : We gave Right to Information Act, We gave food security bill, We gave Jan Lpkapal & we want to empower women in our country.

Q3. What do you think about scam in India ?
Ans : We gave Right to Information Act, We gave food security bill, We gave Jan Lpkapal & we want to empower women in our country.

Q4. What do you think about SRK’s last movie ?
Ans : We gave Right to Information Act, We gave food security bill, We gave Jan Lpkapal & we want to empower women in our country.

Q5.What do you think about Shikh Riots in delhi ?
Ans : We gave Right to Information Act, We gave food security bill, We gave Jan Lpkapal & we want to empower women in our country.

Q6. What do you think about censorship on internet ?
Ans : We gave Right to Information Act, We gave food security bill, We gave Jan Lpkapal & we want to empower women in our country.

Q7. What do you think about TRP of Gutthi's New Show ?
Ans : We gave Right to Information Act, We gave food security bill, We gave Jan Lpkapal & we want to empower women in our country.

Q8.What do you think about next movie of KRK ?
Ans : We gave Right to Information Act, We gave food security bill, We gave Jan Lpkapal & we want to empower women in our country.

Q9. What do you think about Narendra Modi ?
Ans : We gave Right to Information Act, We gave food security bill, We gave Jan Lpkapal & we want to empower women in our country.

Q10. What do you think about future of football in India ?
Ans : We gave Right to Information Act, We gave food security bill, We gave Jan Lpkapal & we want to empower women in our country.

I hope you all enjoyed reading my interview with Mr Rahul Gandhi. Let me tell you that this is transcript of fake interview. There is no LENA DENA of living or non-living thing with above interview and any similarity is merely a coincidence.

Friday, 21 February 2014

कांग्रेस को है चमत्कार का इंतज़ार


कांग्रेस सरकार और घोटालो का दामन चोली का साथ हो गया है। कांग्रेस सरकार घोटालो से निजाद पाना चाहती है परन्तु घोटाले कांग्रेस सरकार का साथ नहीं छोड़ना चाहते है। प्याज से जिस तरह परत दर परत छिलके निकलते है उसी तरह पिछले कुच्छ सालो में कांग्रेस और उसके घटक दलो और नेताओ का नाम परत दर परत घोटालो से बाहर आया है। यदि हम कांग्रेस शासन कल में हुए अग्रणीय घोटालो का जिक्र करे तो 2G, CWG, आदर्श और कोयला घोटाला प्रमुख है।

कांग्रेस शासन काल के सभी घोटाले न्यायालय में विचारधीन है और सभी आरोपी जमानत पर रिहा है। हर घोटाले के पहेले कांग्रेस सरकार ने इसे विपक्ष का षड्यंत्र बताकर उससे पल्ला झाड़ने की कोशिस की पर हर बार उन्हें न्यायालय में मूकी खानी पड़ी। सभी आरोपी कांग्रेस सरकार के साथ किसी ना किसी प्रकार से जुड़े हुए है और कांग्रेस अपने आप को पाक साफ बताती है। घोटालो के इस दल-दल में फंसे कांग्रेस से अन्य राजनितिक दल भी अपनी-अपनी रोटिया सेकने में लगे है।

वाड्रा मामले में सामने आये तथ्यों ने गरीबी में आटा गिला कर दिया और अभी तक सरकार अपने घटक दलों और नेताओ के लिए सफाई पेश कर रही थी परन्तु अब वो नेताओ के रिश्तेदारो के लिए भी सफाई दे रही है। महंगाई भी अपनी चरम सीमा पर है और आम आदमी बनाना रिपब्लिक में परेशान हो रहा है। यदि कांग्रेस के लोग चमत्कार पर विश्वास करते है तो आम आदमी को महंगाई से और कांग्रेस को आगामी चुनावो में हारने से से सिर्फ चमत्कार ही बचा सकता है।

Monday, 17 February 2014

घोटाला - श्री हरी


घोटाला भारतवासियों के लिए कोई नई बात नहीं है ! घोटाला तो हमारी पौराणिक कथाओ मे भी दिखता है ! जब घोटाला बढ़ने लगता है तब भगवान श्री हरी विष्णु इस धरती पे अवतार लेते है ! और घोटाला करने वालो का विनाश करते है ! कभी - कभी भगवान ने स्वयं घोटाला करने के लिए धरती पे जन्म लिया ! घोटालो से हमारा नाता बहुत पुराना है क्योंकि भगवान श्री हरी विष्णु ने कई बार इस धरती पे घोटाले किये ! विष्णु के द्वारा किये घोटालो की सूचि इस प्रकार है 

वामन रूप मे श्री हरी विष्णु ने दो कदम में पुरे जगत का दान ले लिया !
मोहिनी का रूप धारण करके उन्होंने भस्मासुर का वध किया !
सागर मंथन के बाद जब राहू ने चुपके से देव रूप धरकर अमृत पान किया तो विष्णु ने उसके अंग को दो भाग मे विभाजीत कर दिया !
भगवान कृष्ण के अवतार मे तो श्री हरी विष्णु ने सभी घोटालो की मर्यादा तोड़ दी !

जब मै श्री हरी विष्णु के घोटालो की बात करता हू तब हमें इस बात पे विशेष ध्यान देना चाहिए की श्री हरी ने सभी घोटाले मानव जाती की भलाई के लिए किये ! श्री हरी ने हर घोटाले से असुरो का संहार किया, इस लिए मानव इन घोटालो को श्री हरी का चमत्कार मानते है परन्तु असुर इसे धोका मानते है ! एक बात गौर करने योग्य है की समय के साथ श्री हरी के घोटाले बदलते चले गए ! असुरो ने भी नए नए तरीके निजाद किये परन्तु श्री हरी के घोटालो के आगे असुर मानव जाती का कुछ नहीं बिगड़ पाए !

समय बदला और समय के साथ साथ असुर बदल गए उनके घोटाले करने के तरीके बदल गए ! अब असुर सिर्फ और सिर्फ धन के लिए घोटाला करते है ! असुरो के इस घोटालो को नए नए नाम से जाना जाता है उदहारण के लिए बोफोर्स घोटाला, चारा घोटाला, ताबूत घोटाला, २जी घोटाला, सी डब्लू जी घोटाला, अयस्क घोटाला, निर्माण घोटाला और कोयला घोटाला इत्यादी ! असुरो के घोटालो को जवाब देने के लिए श्री हरी विष्णु कलगी अवतार मे जन्म लेंगे और ऐसा घोटाला करेंगे जिससे मानव जाती का उद्धान हो !

कलगी अवतार मे अभी समय है क्योंकि असुरो के घोटालो ने अभी सीमा पर नहीं की है ! असुरो के घोटालो को रोकने के लिए श्री हरी के सेवक जन्म लेते रहते है पर उन्हें हर बार कुचल दिया जाता है ! कभी सेवक को जला दिया गया, कभी सेवक को गोली मर दी तो कभी उसे गाडी के नीच कुचल दिया ! कलयुग मे असुर निरंतर शक्तिमान होता जा रहा है इस लिए श्री हरी को जल्द से जल्द इस धरती पर जन्म लेना चाहिए तब तक  भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक सभी असुरो का बही खाता तैयार कर रहे है !

Monday, 10 February 2014

विकास या मूर्ति​या


भारत के राजनेता असली मुद्दों और समस्याओं को समझने में विफल क्यों है ? मैंने कुछ महीने पहले अपने एक लेख में इस बात का ज़िक्र किया था. मैं ​ने उस लेख में उन स्मारकों और स्मारक के विकास में ​नेताओ द्वारा ​अपना समय और ​जनता का ​पैसा खर्च करने का कारण ​भी ​लिखा है​. स्मारको और मूर्तियो का निर्माण मतदाताओ को भावनात्मक रूप से जोड़कर राजनीति​ में अपने वोट बैंक की रक्षा ​करना ​है​. बहन मायावती ने मूर्तियो के निर्माण तो एक कीर्तिमान ही बना डाला उन्होंने बाबा साहेब अम्बेडकर के साथ साथ खुद की प्रतिमा ​भी बनवा दी। ​

​अरब सागर में शिवाजी का एक स्मारक बनाने की भी बात चल रही थी​. ​मैंने सरकार के शिवाजी के स्मारक के नाम पर होने वाली राजनिति का पुरजोर विरोध किया। स्मारक में होने वालो पैसे का इस्तमाल हम ​अन्य सामाजिक विकास के मुद्दों के लिए कर सकते है। सरकार ​का ए मानना है कि ​इस स्मारक से पर्यटन ​बढ़ेगा और सरकारी ​राजस्व में वृद्धि होगी​, परन्तु सरकार ए भूल गयी कि स्मारक पर खर्च हुए पैसे को कमाने में कई वर्ष लग जाएंगे।

​​हम सभी जनाते है कि ​भारत ​का नाम उन देशो में शामिल है जहा आज भी ​कुपोषण ​है। भारत ​का स्वास्थ्य के क्षेत्र में ​विकास ​अभी तक उम्मीद से कम है और हम स्मारकों के विकास पर पैसा खर्च कर रहे हैं​. कई लोगो ​ने ​शिवाजी प्रतिमा के निर्माण के लिए महाराष्ट्र सरकार के फैसले की आलोचना की है, लेकिन अब ​उनमे से ही कई लोग सरदार पटेल की प्रतिमा के निर्माण के लिए मोदी के फैसले का समर्थन कर ​रहे हैं​. ​

मुझे ​लगा था ​नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति मूर्ति ​से ​परे ​सोचेंगे, परन्तु नरेंद्र मोदी ने मुझे गलत साबित कर दिया।​नरेंद्र मोदी सरदार पटेल कि मूर्ति ​पर खर्च होनेवाले ​पैसे ​से एक अंतरराष्ट्रीय अस्पताल ​या एक अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालय ​बनाने का फैसला ​करते तो शायद देश के लिए अच्छा होता। 



सरदार की प्रतिमा पर आपकी क्या राय है ?​​ k9kamal@gmail.com पर अपने विचार लिख भेजें.

Thursday, 6 February 2014

Why Congress is supporting Modi?


In 2002 Riot took place in Gujarat. Gujarat accounted death of Hindus & Muslim. Narendra Modi was Chief Minister at that point of time, the killing of innocent people clearly proved that Modi administration failed to control the riots. In style of Congress,”We can say that Modi administration didn’t try to stop the riots.”

Congress & leaders of congress are trying their best to bring back the 2002 Gujarat riots in main stream to use it against Modi to fight his Development marketing & to stop Modi to reach 272+. My observations clearly pushed me to believe that Congress is helping Modi with every remark of Gujarat riots.

How Congress is supporting Modi?

Congress is making Modi a Super hero by portraying him as killer of people who killed Kar Sevak or put the train on fire at Godhara station. Many Hindus strongly believe that if there won’t be any reaction to what happened in Godhara then it will be difficult for Hindus to live in peace & get respect in their own country.

I observed that there are group of people who over whelmed Modi more when Congress started campaigning him as Killer of particular community. It’s not good sign for secular India but it is true sign of mentality of people in India. There are few intellectuals who won’t approve my theory but it’s true. Many hindus are worshipping Modi because he set the line for particular community.

The supporter of Modi increased due to his involvement of killing (Not proven) in Godhara. They are the people those who think that every terrorist activity in our country is directly linked with particular community. They don’t support killing of innocent people but they support action against a particular community. They want a leader to protect them from particular community and they see that leader into Modi. Congress is making Modi a super hero for them.

सपनो मे जा पंहुचा मैं मधुशाला



एक दिन छुटपन के सपनो मे जा पंहुचा मैं मधुशाला !!


ना मुझे शहद मिली, ना मिली कोई हाला !



रिझाती हाँथ पकड़कर मेरा वहा एक चंचल मधुबाला !


एक दिन छुटपन के सपनो मे जा पंहुचा मैं मधुशाला !!



पैमाने पैमानो से छलक रहे थे, मदहोश थी मधुशाला !


एक दिन छुटपन के सपनो मे जा पंहुचा मैं मधुशाला !!





कोई रोता कोई हस्ता बेबाक थी मधुशाला !


एक दिन छुटपन के सपनो मे जा पंहुचा मैं मधुशाला !!



दुःख की नदियाँ सुख के गोते खेल खिलाती मधुशाला !


एक दिन छुटपन के सपनो मे जा पंहुचा मैं मधुशाला !!


Sapano Me Ja Pahucha Mai Madhushala



Ek Din Ke Chhutpan Ke Sapano Me Ja Pahucha Mai Madhushala !


Na Mujhe Vaha Shahad Mili Na Mili Koi Hala !!





Rijhatee Hanth Pakad Mera Vaha Ek Chanchal Madhubala !


Ek Din Ke Chhutpan Ke Sapano Me Ja Pahucha Mai Madhushala !!





Paimane Paimano Se Chhalak Rahe The, Madhosh Thee Madhushala !


Ek Din Ke Chhutpan Ke Sapano Me Ja Pahucha Mai Madhushala !!





Koi Rota Koi Hasta, Bebak Thee Madhushala !


Ek Din Ke Chhutpan Ke Sapano Me Ja Pahucha Mai Madhushala !!





Dukh Ki Nadiyan Sukh Ke Gote Khel Khilati Madhushala !


Ek Din Ke Chhutpan Ke Sapano Me Ja Pahucha Mai Madhushala !!


.