One day few corporate people asked Manmohan Singh. Please give us licence for 2G service of mobile. Manmohan Singh told " ओये जी if you need licence for 2G then contact Mr.Raja.
अरे boss राजा बोले तो वोही जो थोड़े दिन पहेले 24X7 news channel पर आता था . Corporate people tried to contact Raja but failed. Corporate people appointed Ms.Radia as there PR to meet Raja.
बोले तो नेता और लड़की का पुराना नाता है . दोनों भी बिना बात के चिल्लाते है . तो अपुन बात कर रहा था राखी सावंत के बारे मे ???? Sorry sorry we were talking about 2G. एक बात अपुन को नहीं समझा ए 3G के टाइम पे अपना मीडिया 2G का बात क्यों करता है .
बोले तो बहुत बड़ा गेम हो गया और पब्लिक को पता भी नहीं चला . 2G licence के लिए राडिया मैडम ने जैक लगाना चालू किया और तुमको मालूम होना मांगता के मैडम लोग के लिए हर काम आसन होता है .
राडिया ने राजा ,वर्षा और ताकतवर (बोले तुम समझना मांगता है मे किस के बारे मे बात कर रहा हु ) के साथ मिल के गोटी फिट करने का चालू कर दिया .
अपने पगड़ी वाले को मालूम पड़ा की राजा कोई बड़ा गेम कर रहा है . पगड़ी को रब्बर स्टंप नहीं बोलनेका बहुत पढ़ा लिखा आदमी है आपुन उसको सलाम करता है . पगड़ी ने राजा को बोला बॉस थोड़े दिन रुक जा बाद मे आपुन 2G बेचेंगे . पर राजा किधर पगड़ी की मानने वाला था उसने तो 2G को मुफ्त मे बेच डाला .
तुम लोग तो टेप बजाने के लिए भी रेडी नहीं थे वो तो आपुन ने ब्लॉग लिख लिख कर ज्यादा TRP पा लिया तो तुम लोग भी टेप बजने आ गया .
अभी 3G के टाइम पे 2G का बात नहीं करने का . राडिया और नदिया और रजा किसी को कुछ नहीं होगा . अरनब मै तेरी इज्जत करता हु . तू मुझे पांच नेता का नाम बोल जो पब्लिक का पैसा खाने के बाद जेल मे बंद है
मौका मिले वहा पैसा बनाओ और पब्लिक के बारे मे भूल जाओ .
बोले तो बॉम्बे का फन्टर
कमल उपाध्याय
No comments:
Post a Comment