Friday, 15 November 2013

प्यारा महाराष्ट्र


इस भूमि ने बाबा साहेब आंबेडकर जैसा राजनायक दिया,



दुनिया में मशहूर लाता  जैसा गायक  दिया,



सचिन, गावस्कर जैसा क्रिकेट का परिचायक दिया,



वीर शिवाजी राजे यहाँ कि शान है,



इस भूमि को तिलक, सावरकर पर अभिमान है,



आपके सभी सपने पुरे हो जायेंगे,



आप कुच्छ दिन जब हमारे प्यारे महाराष्ट्र में बिताएंगे,

No comments:

Post a Comment

.