गुमशुम था उदास बैठा मै किसी आस में !!
धुंधला था सब कुच्छ किसी तलाश में !!
मंजिल पास आकर चली जाती थी !
आँख पर बंधी पट्टी कुच्छ न समझ पाती थी !!
व्याकूल था मै, सफलता पाने को !
अपने नाम का सितारा आसमान में चमकाने को !!
भीड़ बड़ी थी पर तनहा सा मंजर सारा था !
घनघोर घटाओ का चारो तरफ अंधियारा था !!
गुमशुम था उदास बैठा मै किसी आस में !!
धुंधला था सब कुच्छ किसी तलाश में !!
No comments:
Post a Comment