Saturday, 8 June 2013

Fakemfake - 10

क्रिकेट में एक के बाद एक बेटिंग के खुलासे से लगता है है की आईपीएल  क्रिकेट के लिए नहीं बेटिंग के लिए बनाया गया था ।





राजदीप सरदेसाई रिटायर होकर गोवा जाना चाहते है, समझ में नहीं आ रहा मन किसने किया है।





राजनीती नेहरु गाँधी परिवार का पुस्तैनी धंधा है वहा  PM एक रात में क चुन लिया जाता है। 





BJP एक लोकतान्त्रिक दल है और वह meeting के बाद meeting होती है पर PM पद का नामंकन भी नहीं हो पता है। 





अडवाणी और मोदी दल के बीच होने वाली रस्सा कस्सी पर NAMOnia नाम के वायरस को कारण बताया जा रहा है।





जिया खान की मृत्यू पर न्यूज़ चैनल्लो की बल्ले बल्ले हो  गयी , और पुरे दिन TRP के नाम जम कर मज़ा उठाया। 





कार्तिक दयानंद हाल ही मुंबई आये और प्रितिश्नन्दिय से मिले और शिवसेना के राज्यशभा नामंकन की प्रणाली पर विचार विमर्श किया।





अमिताभ बच्चन और अनुराग कश्यप एक TV धारावाहिक में साथ आने वाले है, देखते है इस उम्र में माँ बहन की गली देता हुए बच्चन साहब कैसे लगते है।





यहाँ आप जो भी पढ़ते है गलत पढ़ते है. यहाँ लिखी किसी भी बात का वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है





Doing Kamaal,
Kamal Upadhyay

No comments:

Post a Comment

.