Wednesday, 1 January 2014

आँखों मे आंसू आ जाते है !


हम जब खुश होते है , आँखों मे आंसू आ जाते है !

हम जब दुःख मे होते है , आँखों मे आंसू आ जाते है !

हम जिन्दगी मे जब तनहा होते है , आँखों मे आंसू आ जाते है !

भीड़ मे चलते चलते , आँखों मे आंसू आ जाते है !

जब एक नया जीवन मिलता है , आँखों मे आंसू आ जाते है !

जब जीवन का अंत होता है , आँखों मे आंसू आ जाते है !

जीत की ख़ुशी से , आँखों मे आंसू आ जाते है !

हर के गम से , आँखों मे आंसू आ जाते है !

सुख की घडी मे , आँखों मे आंसू आ जाते है !

दुःख के काँटों की चुभन से , आँखों मे आंसू आ जाते है !

बस ऐ सब कहेते कहेते , आँखों मे आंसू आ जाते है !

No comments:

Post a Comment

.