देश बन गया ढोल है बाबू !
खुल गयी सबकी पोल है बाबू !!
नेता जी मोबाइल लाइन चुराते है !
महारथी मोबाइल नेटवर्क बेच खाते है !!
पेट्रोल, प्याज, बियर अब एक भाव में आते है !
महंगाई रोकेंगे नेताजी सिर्फ चिल्लाते है !!
सत्ता में है तो घोटाले पर घोटाले करवाते है !
विपक्ष में बैठ कर घोटालो को गलत बताते है !!
मनोमहन ने न बोलने कि कसम खाई है !
दिग्विजय के चुप रहने में कांग्रेस कि भलाई है !!
देश बन गया ढोल है बाबू !
खुल गयी सबकी पोल है बाबू !!
No comments:
Post a Comment