मदमस्त कर जाती है बारिश की फूहार !
नए सपने दिखती है बारिश की फूहार !
नयी उमंग भर जाती है बारिश की फूहार !
हरियाली दिखलाती है बारिश की फूहार !
भीनी खुस्बू फैलाती है बारिश की फूहार !
मोर से नृत्य कराती है बारिश की फूहार !
सर्द सवेरा लाती है बारिश की फूहार !
मदमस्त कर जाती है बारिश की फूहार !
No comments:
Post a Comment