Thursday, 2 January 2014

मधुर हैं



कोयल की कूक मधुर हैं! 


पपीहे की पीप  मधुर हैं! 






आम की मिठास मधुर हैं! 


आम की खटास मधुर हैं! 






झरने का राग मधुर हैं! 


बहने  का अंदाज मधुर हैं! 






माँ का प्यार मधुर हैं! 


माँ का दुलार मधुर हैं! 






बारिश की फुहार मधुर हैं! 


बारिश की झनकार मधुर हैं! 






मौसम का साज मधुर हैं! 


मौसम का आगाज़ मधुर हैं! 






गरमी में छाँव मधुर हैं! 


ठंडी में धूप मधुर हैं! 






दुःख में सुख का स्वाद मधुर हैं! 


हार में जीत का अंदाज मधुर हैं!






No comments:

Post a Comment

.